कक्षा सातवी हिंदी
दूसरी इकाई 1.अस्पताल
चित्र वर्णन अस्पताल में कुछ लोग कुरसी पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। शायद वे लोग अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उनके सामने पूछताछ के लिए काउंटर्स लगे हैं, जहाँ एक स्त्री और एक पुरुष काम कर रहे हैं। काउंटर पर एक अन्य व्यक्ति वहाँ से मिला एक पेपर देख रहा है। यहाँ एक सूचनापट्ट लगा है, जिस पर लिखा है - 'शांति बनाएँ रखें। उसके पीछे एक नर्स एक महिला को व्हीलचेअर बँधा है। नर्स अस्पताल के यूनिफॉर्म में है। पर लाते दिखाई दे रही है। महिला के पैर पर प्लास्टर नर्स के पीछे एक वॉर्ड है, जिसके ऊपर आई सी यू लिखा हुआ है। इसके पास दीवार पर दो सूचनापट्ट लगे हैं, जिन पर लिखा है नेत्रदान' और 'रक्तदान महादान'। इस दीवार के पास एक वॉर्ड है। इसमें से एक वॉर्डबॉय बाहर निकलता दिखाई दे रहा है। वॉर्ड के वहीं पर एक स्त्री गोद में एक शिशु को लिए खड़ी है। पास ही एक बालक भी खड़ा है। उसके सामने ऊपर भी सूचना लिखी है 'रोगी से अधिक बातें न करें।' एक डॉक्टर खड़ा दिखाई दे रहा है। ऊपर रोगी से मिलने के समय संबंधी सूचना लिखी है। a चित्र में एक और सूचना लिखी है 'छोटा परिवार-सुखी परिवार'।
No comments:
Post a Comment
Have any doubts please comment on post